सदर अस्पताल के छत से गिरकर युवक की मौत, हादसा या साजिश ?
Ranchi : राजधानी रांची के सदर अस्पताल में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार अस्पताल की छत से लिफ्टमैन राहुल कुमार गिर गया.
छत से गिरने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहोल बन गया और फिर आनन - फानन में अस्पताल कर्मचारियों ने राहुल को वहीं इलाज के लिए भर्ती कराया.
लेकिन राहुल की छत गिरने के तुरंत बाद ही मौत हो चुकी थी. राहुल कुमार पलामू जिले का रहने वाला था और सदर अस्पताल लिफ्टमैन की ड्यूटी करता था. राहुल सदर अस्पताल में ही रहता था.
इधर, राहुल की मौत को परिजन हादसा के बजाए साजिश करार दिया है. परिजनों के अनुसार रात 9 बजे घरवालों से फोन पर उसकी बातचीत हुई थी. राहुल ने बताया था की अस्पताल के छत पर अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ है.
फिर अचानक 11 बजे के करीब खबर दी गई के छत से गिरकर राहुल की मौत हो गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है की राहुल के दोस्तों ने छत से धकेल कर उसकी हत्या की है.
घटना के बाद मौके पर लोअर बाजार थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामला हादसा का है या हत्या का यह पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
0 Response to "सदर अस्पताल के छत से गिरकर युवक की मौत, हादसा या साजिश ?"
Post a Comment