साहिबगंज शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने प्रखंडवार शैक्षिक प्रोफाइल की जानकारी ली।

sahibganj shiksha wibhag ke karyon ki samiksha baithak aayojit

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सभी प्रखंडों के शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से गूगल शीट रिपोर्ट की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले के सभी विद्यालयों द्वारा 97% गूगल शीट भर दिया गया है।

जिसमें क्लास 8, 9, 10 एवं 11 12 से संबंधित विद्यार्थियों की संख्या, उनकी उपस्थिति आदि से संबंधित गूगल शीट की विवरणी की समीक्षा भी की गई। इस दौरान उन्होंने प्रखंड वार एसडीएमआईएस प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की  जिसमें बताया गया कि जिले को हासिल लक्ष्य के अनुरूप 98% लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है।

इसी क्रम में आगे उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नामांकन से संबंधित समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि क्लास सप्तम में 675 रिक्त स्थान हैं। जिसके विरुद्ध 299 बालिकाओं ने आवेदन दिया है तथा 225 का चयन किया गया है तथा 37 प्रतीक्षा सूची में है।



बैठक में उपायुक्त ने सभी शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से प्रखंड वार पुस्तक वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इसके अलावा बैठक में गाइड टीचिंग केंद्र की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले के 2191 बच्चों को सेतु गाइड शिक्षण केंद्र के तहत लाभ दिया गया है। इस दौरान पोशाक वितरण की प्रगति, लाइब्रेरी में पुस्तक एंट्री की प्रगति आदि की समीक्षा भी की गई।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel