साहिबगंज शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने प्रखंडवार शैक्षिक प्रोफाइल की जानकारी ली।
जिसमें क्लास 8, 9, 10 एवं 11 12 से संबंधित विद्यार्थियों की संख्या, उनकी उपस्थिति आदि से संबंधित गूगल शीट की विवरणी की समीक्षा भी की गई। इस दौरान उन्होंने प्रखंड वार एसडीएमआईएस प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि जिले को हासिल लक्ष्य के अनुरूप 98% लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है।
इसी क्रम में आगे उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नामांकन से संबंधित समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि क्लास सप्तम में 675 रिक्त स्थान हैं। जिसके विरुद्ध 299 बालिकाओं ने आवेदन दिया है तथा 225 का चयन किया गया है तथा 37 प्रतीक्षा सूची में है।
अभी वर्तमान में 450 रिक्त स्थान है। इसी संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द अग्रसर कारवाई कर ज़रूरतमंद बालिकाओं को उचित लाभ पहुंचाएं एवं उनका नामांकन विद्यालय में करें। ताकि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें।
बैठक में उपायुक्त ने सभी शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से प्रखंड वार पुस्तक वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में गाइड टीचिंग केंद्र की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले के 2191 बच्चों को सेतु गाइड शिक्षण केंद्र के तहत लाभ दिया गया है। इस दौरान पोशाक वितरण की प्रगति, लाइब्रेरी में पुस्तक एंट्री की प्रगति आदि की समीक्षा भी की गई।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित"
Post a Comment