10वीं एवं 12वीं की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र के निर्धारण से संबंधित बैठक आयोजित
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए जिला केंद्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण के लिए समिति के सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उन्होंने पूर्व के केंद्रों की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता की जानकारी ली। उन्होंने समिति के सदस्यों से वैसे केंद्रों की जानकारी ली। जहां से बच्चों को आनेजाने में कोई असुविधा ना हो।
इसके अलावा बैठक में आवागमन के साधनों पर विचार - विमर्श करते हुए परीक्षा केंद्रों को सुविधाजनक ढंग से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मैट्रिक परीक्षा के लिए पूर्व में बनाये गए 27 केंद्रों के अलावा 02 नए केंद्र तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 11 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 नियमों के अनुपालन के लिए बढ़ाकर मैट्रिक के लिए 29 तथा इंटरमीडिएट हेतु 11 केंद्र निर्धारित किये गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व के परीक्षा केंद्रों को इंटरचेंज करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी केंद्रों पर चहारदीवारी, शौचालय, प्रकाश की उचित व्यवस्था तथा पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "10वीं एवं 12वीं की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र के निर्धारण से संबंधित बैठक आयोजित"
Post a Comment