गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उधवा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन


Sahibganj News : नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गंगा के पास बसे सभी गांव, गंगा तटों एवं गंगा के आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

ganga swachta pakhwada ke tahat udhwa me hua karyakram ka aayojan

इसी कड़ी में उधवा प्रखंड अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत श्रीधर विवेकानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में बाल गंगा मित्रों का मनोनयन किया गया एवं उनके बीच गंगा की साफ- सफाई के साथ-साथ गंगा में पाए जाने वाले जलीय जीव के बारे में विस्तृत रूप से

बताते हुए उनको यह दायित्व सौंपा गया कि वे अपने सहयोगी मित्रों को गंगा संबंधित विषयों पर जागरूक करेंगे। साथ ही साथ विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गंगा के महत्व पर विशेष प्रकाश डालेंगे।

बता दें कि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन जिले में गंगा से सटे तटीय इलाकों के आसपास किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की है।


यह युवा हमारा आने वाला भविष्य निर्धारित करेंगे। साथ ही गंगा नदी की स्वच्छता के प्रति अगर यह आज जागरूक हो एवं जलीय जीवों के संरक्षण तथा जल के महत्व को समझें तो निश्चय ही वह युवा अपने आसपास के लोगों तथा समाज को प्रेरित कर गंगा को बचाने में, गंगा को अविरल एवं स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम में श्रीधर पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय स्वामी विवेकानंद के प्रांगण में बाल गंगा मित्र के सदस्यों का मनोनयन भी किया गया। जिसमें वर्ग दसवीं के छात्र छोटन मंडल को प्रमुख एवं वर्ग दसवीं की छात्रा तापसी मंडल को उप प्रमुख के रूप में नामित किया गया।

साथ ही साथ सदस्य के रूप में वर्ग अष्टम के दीपक दास, पूजा राय, गौतम मलिक, अंकिता कीर्तनया, अल्फाज शबनम, परवीन एवं वर्ग नवम के सौरभ कुमार, मुस्कान सरकार, रंजीत घोष, पल्लवी कुमारी, वसीर आलम,


अंतरा कर्मकार साथ ही साथ वर्ग दशम के छोटन मंडल, मुस्कान कुमारी, अनिमेष मंडल, तापसी मंडल, कुंदन मंडल, जानकी कुमारी को बालगंगा मित्र की टोली में शामिल किया गया। सभी बाल गंगा मित्रों को विस्तृत रूप से उनके कर्तव्य एवं जिम्मेवारी के विषय में जानकारी दी गई।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उधवा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel