बालिका जूनियर कबड्डी टीम की खिलाड़ियों को उपायुक्त ने किया पुरस्कृत


Sahibganj News : जामताड़ा जिले के फतेहपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में साहिबगंज बालिका वर्ग में चैंपियन बनी. इस कड़ी में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कबड्डी टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर साहिबगंज जिले का नाम रोशन करने के लिए बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

balika juniur kabaddi team ke khiladiyon ko upaayukt ne kiya puraskrt

सर्वप्रथम उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी एवं कहा कि उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम तो रोशन किया ही है। साथ ही सभी ने अनेकों बाधाओं को पार कर सफ़लता का परचम लहराया है.

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के साथ - साथ अपने जरूरी शिक्षा पर भी ध्यान रखें, ताकि भविष्य में वह किसी से पीछे न रह जाएं.

इस दौरान खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज बालिका वर्ग में चैंपियन बनी है तथा साहिबगंज की लक्ष्मी कुमारी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु झारखंड टीम में चयन किया गया है.


उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले की खिलाड़ी का रास्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ. निश्चय ही आने वाले समय मे ढेरों खिलाड़ी रास्ट्रीय स्तर पर खेलते नज़र आएंगे.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बालिका जूनियर कबड्डी टीम की खिलाड़ियों को उपायुक्त ने किया पुरस्कृत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel