पैसे के लेनदेन में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, मौके पर एक की मौत
Jharkhand : झारखंड के जमशेदपुर में पैसे के लेनदेन में बदमाशों द्वारा सिदगोड़ा बाजार में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने का मामला प्रकाश में आया है.
मृतक की पहचान राम रंजन शर्मा उर्फ बब्लू शर्मा के रूप में हुई है. वे मूल रूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे, जमशेदपुर में रहकर ऑटो चलाते थे.
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देने का मामला सामने आया है. इसमें दो लोगों को चिन्हित किया गया है, जो पहले भी जेल जा चुके हैं.
पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस मामले की छान बिन कर रही है. जांच के बाद ही घटना के दूसरे कारणों का पता चल पाएगा.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पैसे के लेनदेन में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, मौके पर एक की मौत"
Post a Comment