गोपाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा हुआ होली मिलन समारोह
हाथरस : गोपाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा स्पाईसी दावत ब्रज वाला कुआ हाथरस मे होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। जहां मुख्य अतिथि, महिला थाना प्रभारी नंदनी सिंह ने माँ सरस्वती कि प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रजलित कर किया।
सोसायटी के संस्थापक सह समाजसेवी पण्डित गोपाल शर्मा ने थाना प्रभारी का स्वागत किया व सोसायटी का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया।
सोसायटी के संस्थापक व समाजसेवक पण्डित गोपाल शर्मा ने समारोह का शुभारंभ किया और सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाई चारे का त्यौहार है।
इसे सभी को सुख - शान्ती से मनाना चाहिये। मौके पर कोषाध्यक्ष नीलम बंसल, नीतू, कवीता, मधु, ज्योति, मीना, शुधा, पुजा, गौरी सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "गोपाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा हुआ होली मिलन समारोह"
Post a Comment