साहिबगंज DC और SP ने Holi और Shab - e - Baraat की दी बधाई
Sahibganj News : साहिबगंज जिला उपायुक्त रामनिवास यादव और जिला कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने जिले वासियों को शबे - बारात और होली के अवसर पर जिलेवासियों को बधाई दी है।
दोनों उच्चाधिकारियों ने कहा कि त्यौहार के अवसर पर आप सभी के जीवन में खुशियां आएं और सभी का जीवन रंगों से भरा रहे। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि जिला में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है।
जिसमें कोरोना का नया स्ट्रेन लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है। ऐसे में होली का त्योहार मनाने के दौरान कोविड -19 महामारी से सबको सुरक्षित रखने के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है, ताकि आप और आपके करीबी लोग सुरक्षित रहे सकें।
साथ ही कहा हिजरी कैलेंडर के मुताबिक शब - ए -बरात ( Shab - e - Baraat) इबादत की रात होती है। यह हर साल शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है।
इस मौके पर जहां लोग अल्लाह से अपनी बेहतरी के लिए दुआ करते हैं वहीं अपनी गुनाहों की माफी मांग कर इबादत में रात बिताते हैं।
उन्होंने अपने बधाई संदेश में नागरिकों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने के लिए सामाजिक दूरी सहित अन्य सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज DC और SP ने Holi और Shab - e - Baraat की दी बधाई"
Post a Comment