होलिका दहन के पूर्व मुंगेर में लगी भीषण आग, एक करोड़ से ज़्यादा का नुकसान
Bihar : लोग होलिका दहन में मग्न थे, तभी बीती रात तारापुर थाना के ठीक सामने मुंगेर जिले की सबसे बड़ी हाट में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते सौ से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं।
आग की लपटें भयावह होने के कारण मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल गाड़ियां आग पर काबू नहीं कर सकी।
जानकारी के मुताबिक हाट के भीतर किराना, मनिहारी, हार्डवेयर,
जानकारी के मुताबिक हाट के भीतर किराना, मनिहारी, हार्डवेयर,
तेल मिल, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, मिठाई की दुकान, चाय -पान व कई तरह की बड़ी-बड़ी दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना में लगभग एक करोड़ रुपए से भी अधिक की संपत्ति के जलकर राख होने का अनुमान है।
घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी बंदना कुमारी, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने खड़गपुर, एवं सुल्तानगंज के दमकल अधिकारी से संपर्क स्थापित कर घटनास्थल पर दमकल भेजने का आग्रह किया। विश्वस्त सहयोगी के अनुसार अभी भी घटनास्थल से रह रह कर धुआं निकल रहा है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "होलिका दहन के पूर्व मुंगेर में लगी भीषण आग, एक करोड़ से ज़्यादा का नुकसान"
Post a Comment