महिला दिवस पर शिक्षक बनी साहिबगंज कॉलेज की छात्रा स्वीटी


Sahibganj News : NSS की ओर से महिला दिवस (International Women's Day 2021) के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय (Sahibganj College) में स्वाबलंबी महिला आत्मनिर्भर समाज को लेकर आज चर्चा की गई.

mahila divas par teacher bani sahibganj college ki  chhatra sweety

जिसमें भूगोल की छात्रा स्वीटी ने भूगोल कक्षा में भूगोल के विषय की जानकारी एवं शिक्षण कार्य किया. साहिबगंज महाविद्यालय के व्याख्या डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि आज की महिलाएं सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहीं हैं.

पुरुष के साथ महिला कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा रही हैं. हमें चाहिए कि महिलाओं को घर - परिवार या समाज, रोजगार, नौकरी सभी क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान करें और उन्हें सम्मान दें. इस अवसर पर NSS व भूगोल विभाग के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "महिला दिवस पर शिक्षक बनी साहिबगंज कॉलेज की छात्रा स्वीटी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel