साहिबगंज : एक दिवसीय दावती व इस्लाही जलसा कल


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट प्रखंड सनमनी गाँव के मोमिन टोला जूमा मस्जिद के प्रांगण में एक दिवसीय दावती व इस्लाही जलसा 14 मार्च नमाजे असर से रात 10 बजे तक़ आयोजित की जायेगी। जिसकी तैयारी जोर - शोर से चल रही है।

साहिबगंज : एक दिवसीय दावती व इस्लाही जलसा कल

जलसे के आयोजनकर्ता व कमिटि के नौजवानों ने बताया कि इस सभा में शिरकत करने मौलाना जीरे सदारत फजीलतुश शेख, मोहिउद्दीन समाबिली साहब अहले हदीस साहिबगंज, जेरे निजामत फजीलतुश शेख, फैजी बरहेट सोनाजोरी साथ ही मुकर्ररी से खुसूसी शमीम खतर फैजी बरहेट, नजिबुल्लाह फैजी सोनजोरी, अब्दुल कासिम फैजी कदमा, मनव्वर हुसैन कासमी (इमाम) सनमनी उपस्थित रहेंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं के लिए अलग इंतजमात किए गए हैं। इस मौके पर जलसा के माध्यम से गाँव के लोगों को नमाज़ की दावत, सही राह मे चलने की नसीहत आदि दी जायेगी।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "साहिबगंज : एक दिवसीय दावती व इस्लाही जलसा कल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel