जामिआ के दो दिवसीय जलसा का समापन मंगलवार को हुआ
Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट प्रखंड के जामिआ इस्लाहुल मोमिनीन में जलसा का आयोजन जामिआ की उन्नति के लिये दो दिवसीय अजीमुश्शान जलसा सोमवार पूरी रात चलने के बाद मंगलवार को संपन्न हो गया।
दो दिवसीय जलसा में पूरे इलाकाई लोग और मौलानागण उपस्थित रहे। उक्त जलसे में दूरदराज से आये हुए लोग पूरी रात तकरीर सुनने के लिए डटे रहे।
अररिया बिहार से आए मौलाना अब्दुल्ला सालिम चतुर्वेदी, मुम्बई से मौलाना सनाउल्लाह मदनी, मौलाना अब्दुल अलीम यूपी, मौलाना फजलुर रहमान, इटावा यूपी, मशहूर शायर जमील अख्तर शफीक सीतामढ़ी बिहार,
ने अपनी तकरीर में कहा कि दिनी बातों पर जब तक खुद अमल नहीं करेंगे, तब तक लोगों को दिन के बारे में बताने और नसीहत देने का कोई फायदा नहीं मिलेगा। क्योंकि लोग किसी के कहने से नहीं बल्कि उसके अमल को देखकर सीखते हैं।
उक्त जलसा में मुख्य अतिथि के रुप मे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने क्षेत्र से आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अल्पसंख्यक ओबीसी पढ़ाई के क्षेत्र से कोसों दूर हैं।
आज के मुस्लिम समुदाय के लोग अपने बेटियों को पढ़ाते नहीं है। मुझे खुशी होती है कि हमारे मुख्यमंत्री क्षेत्र में झारखंड के सबसे बड़ा मदरसा, बरहेट (साहिबगंज) का है। जहां लड़के - लड़कियों के लिए आवासीय व्यवस्थाओं के साथ उच्च तालीम की व्यवस्था है।
इसके साथ ही उन्होंने अपने विधायक निधि से छात्राओ के लिए 1500000 (डेढ़ लाख) देने की घोषणा की। मदरसा के सदर उमेद अली सेक्रेटरी प्रोफेसर हाशिम अख्तर ने संयुक्त रूप से पास किये गए मौलवियों को सर्टिफिकेट दिए तथा जामिया के सदर
मो. उमेद अली ने अपने संबोधन में बाहर से आए हुए मेहमानों को मदरसा की तरफ से शुक्रिया अदा किया तथा बढ़चढ़ कर चंदा देने की अपील की। सदर ने अपने विभिन्न मदो से 2250000/ (बाईस लाख पचास हज़ार) रुपये का डीप बोरिंग, पानी टँकी, शौचालय आदि देने की घोषणा की।
ज्ञात हो कि इस्लाहुल मोमेनीन, बरहेट (साहेबगंज) में इस वर्ष कुल 54 मौलवी फारिग हो कर निकले। जहां इस साल 33 लड़कियों व 21लड़कों को लाठी पगड़ी के साथ डिग्री का सर्टिफिकेट दिया गया। जलसा मे आए हुए मुकर्ररो के द्वारा दिन की बातें और शिक्षा आदि से अवगत कराया गया।
जलसा में सनाउल्लाह मदनी मुकर्रिर आई प्लस टीवी मुम्बई, मौलाना मोइनुल हक फैजी फजीलतुश्शैख, जनाब डॉ. जाबिर हुसैन साहब, खादिम नकिताबोसुन्नत मटियाब्रिज कोलकाता से मोहम्मद जलाउद्दीन साहब मुर्शिदाबाद , जेर-ए- सदारत मुफ्ती अब्दुल अजीज हक्कानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
जलसा में मौके पर प्रिंसिपल अब्दुर रहमान फैजी, खजांची अब्दुल्लाह अंसारी, मोजिबुर रहमान, प्रो. नजरुल इस्लाम, अब्दुल हमीद, मो.अली, मो.समशेर, फकरुद्दीन, एनुद्दीन व जामिया के आफरीन मौजूद रहे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जामिआ के दो दिवसीय जलसा का समापन मंगलवार को हुआ"
Post a Comment