जामिया के एक दिवसीय समीक्षा बैठक मदरसा के प्रांगण मे आयोजित


जलसा को कामयाब बनाने के लिये क्षेत्र के लोगो से धन संग्रह में सहयोग करने की अपील

Sahibganj News : बरहेट प्रखंड के जामिया इस्लाहुल मोमेनीन व कुल्लिया उम्मे हबीबा लील बनात में एक दिवसीय समीक्षा बैठक मदरसा के प्रांगण मे रविवार को आयोजित किया गया। यह बैठक  मदरसा के सदर उमेद अली के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

jaamiya ke ek divaseey sameeksha baithak madarasa ke prongan me aayojit

उक्त बैठक मे आगामी 21 व 22 मार्च दिन रविवार व सोमवार को दो दिवसीय अजीमुशशान जलसा को सफल बनाने की चर्चा की गई। साथ-साथ सालाना बजट आदि प्रो. हाशिम अख्तर ने पेश किया।

जिसमे मुख्य रूप से दूर-दराज से आये हुए इलाके के सभी गणमान्य व बुद्धिजीवी व्यक्तियो ने जलसा की तरक्की के लिए अलग-अलग सलाह दिए, तथा कुछ प्रस्ताव पारित किया गया।

जिसमें आगामी जलसा में दूर-दराज से आये हुए मेहमानों के लिए खाने पीने का इंतेजाम करने का निर्णय, कोविड-19 को देखते हुए सामाजिक दूरी के साथ मास्क को अनिवार्य करने आदि मूलभूत बिंदुओं पर विचार - विमर्श किया गया।


मौके पर फूलभंगा निवासी प्रो. नजरुल इस्लाम, मुजीबुर रहमान, अब्दुल खबीर,  बड़तल्लाह निवासी अब्दुर्रहमान फैजी, बोरियो जामिया प्रिंसिपल, रिजवान अंसारी, वकील समरी, अब्दुल गफ्फार, अब्दुल हामिद, जलालुद्दीन टियोटोला, रेजाऊर रहमान,

हड़वाडीह, मौलवी इब्राहिम, हफाजुद्दीन मास्टर, रकसी, मास्टर कय्यूम अंसारी, बरहरवा मौलाना शफीउल्लाह सोनाजोरी, डॉ. जैनुल आबेदीन रांगा, फाकुरुद्दीन अंसारी, अर्फी अमजद अंसारी, भागाबांध, मंसूर, बदरुद्दीन तलबड़िया, मौलाना असदुल्लाह, कदमा मौलाना इरशाद कदमा, के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामिण मौजूद थे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "जामिया के एक दिवसीय समीक्षा बैठक मदरसा के प्रांगण मे आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel