जामिया इस्लाहुल मोमिनीन के दो दिवसीय जलसा की तैयारी जोर- शोर पर


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट जामिया इस्लाहुल मोमिनीन कुलिया उम्मे हबीबा मे आगामी  21 एवं 22 मार्च को होनेवाले दो दिवसीय जलसा की तैयारी जोर- शोर से चल रही है। सभी मुख्य अतिथियों को निमंत्रण भेज दिया गया है।

jamia islahul momineen ke do divaseey jalasa ki taiyaari jor- shor par

मदरसा के सदर उमेद अली ने बताया कि जलसा की तैयारी जोर- शोर से हो रही है। पंडाल, टेंट, औरतों के लिए पर्दे की व्यवस्था की तैयारी प्रगति पर है। जलसा को लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर है।

मालूम हो कि दो दिवसीय जलसा की तैयारी की जा रही हे। इसका आयोजन जामिया इस्लाहुल मोमिनीन कुलिया उम्मे हबीबा मदरसा के प्रांगण में होगी। इस जलसा में देश के कई जाने - माने मौलाना शामिल होंगे। जलसा में आसपास के जिले के हजारों लोग भी शामिल होंगे।

जलसा की सफलता के लिए आसपास इलाके के मुस्लिम बहुल इलाके में माईकिंग और प्रचार के जरिए लोगो को इत्तला की जा रही है। यह जानकरी जामिया के सदर उमेद अली व सेक्रेटरी, प्रोफेसर हाशिम अंसारी ने दी है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "जामिया इस्लाहुल मोमिनीन के दो दिवसीय जलसा की तैयारी जोर- शोर पर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel