जामिया इस्लाहुल मोमिनीन के दो दिवसीय जलसा की तैयारी जोर- शोर पर
Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट जामिया इस्लाहुल मोमिनीन कुलिया उम्मे हबीबा मे आगामी 21 एवं 22 मार्च को होनेवाले दो दिवसीय जलसा की तैयारी जोर- शोर से चल रही है। सभी मुख्य अतिथियों को निमंत्रण भेज दिया गया है।
मदरसा के सदर उमेद अली ने बताया कि जलसा की तैयारी जोर- शोर से हो रही है। पंडाल, टेंट, औरतों के लिए पर्दे की व्यवस्था की तैयारी प्रगति पर है। जलसा को लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर है।
मालूम हो कि दो दिवसीय जलसा की तैयारी की जा रही हे। इसका आयोजन जामिया इस्लाहुल मोमिनीन कुलिया उम्मे हबीबा मदरसा के प्रांगण में होगी। इस जलसा में देश के कई जाने - माने मौलाना शामिल होंगे। जलसा में आसपास के जिले के हजारों लोग भी शामिल होंगे।
जलसा की सफलता के लिए आसपास इलाके के मुस्लिम बहुल इलाके में माईकिंग और प्रचार के जरिए लोगो को इत्तला की जा रही है। यह जानकरी जामिया के सदर उमेद अली व सेक्रेटरी, प्रोफेसर हाशिम अंसारी ने दी है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जामिया इस्लाहुल मोमिनीन के दो दिवसीय जलसा की तैयारी जोर- शोर पर"
Post a Comment