झारखंड को जल्द मिलेगी ये 10 नयी सड़कें, स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड कर रहा है इन सड़कों का निर्माण
Jharkhand : स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड (साज) द्वारा क्रियान्वित और पथ निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही करीब 10 नयी सड़कें जल्द ही राज्य को समर्पित होने जा रही हैं.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन महत्वपूर्ण सड़क योजनाएं योजनाओं का काम अंतिम चरण में है. इतना ही नही साथ ही सुंडीपुर से पनसा रोड कोयल नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल भी बन रहा है, और अब लगभग पूरा भी हो चुका है.
इसके भी जल्द चालू किये जाने की उम्मीद है. पथ निर्माण विभाग और राज्य सरकार इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करेगी और जल्द ही आमलोगों के लिए चालू करने का प्रयास कर रहे हैं.
NH33 पर विकास से टाटीसिलवे होते हुए रामपुर तक फोरलेन का काम भी अंतिम चरण पर पहुच गया है. विभाग को इस योजना को निर्धारित समय सीमा 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है.
NHAI द्वारा तिल्ता फ्लाइओवर का निर्माण करा लिया गया है, एनएच-75 पर फ्लाइओवर बनाया गया है. इन योजनाओ को चालू करने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इसके उदघाटन की तिथि घोषित कर दी जायेगी.
साज की कुछ प्रमुख सड़क योजनाएं
गोविंदपुर चौक से महुदामोड़ वाया श्रमिक चौक,
बैंक मोड़ धनबाद 32.75 89.12
सरायकेला-राजनगर-चक्रधरपुर 22 68.57
चाईबासा-टोंटो-रोम रोड 58.82 160.48
पतरातू-हेंदेगिरि-मैक्लुस्कीगंज 45.08 151.47
चान्हो-दिघिया-पुरनापानी-लापुंग 54.15 79.62
हजारीबाग रिंग रोड 5.58 50.39
0 Response to "झारखंड को जल्द मिलेगी ये 10 नयी सड़कें, स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड कर रहा है इन सड़कों का निर्माण"
Post a Comment