झारखंड को जल्द मिलेगी ये 10 नयी सड़कें, स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड कर रहा है इन सड़कों का निर्माण


Jharkhand : स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड (साज) द्वारा क्रियान्वित और पथ निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही करीब 10 नयी सड़कें जल्द ही राज्य को समर्पित होने जा रही हैं.

jharakhand ko jald milegi ye 10 nayi sadaken, state of athoriti oph jharakhand kar raha hai in sadakon ka nirman

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन महत्वपूर्ण सड़क योजनाएं योजनाओं का काम अंतिम चरण में है. इतना ही नही साथ ही सुंडीपुर से पनसा रोड कोयल नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल भी बन रहा है, और अब लगभग पूरा भी हो चुका है.

इसके भी जल्द चालू किये जाने की उम्मीद है. पथ निर्माण विभाग और राज्य सरकार  इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करेगी और जल्द ही आमलोगों के लिए चालू करने का प्रयास कर रहे हैं.

NH33 पर विकास से टाटीसिलवे होते हुए रामपुर तक फोरलेन का काम भी अंतिम चरण पर पहुच गया है. विभाग को इस योजना को निर्धारित समय सीमा 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है.


NHAI द्वारा तिल्ता फ्लाइओवर का निर्माण करा लिया गया है, एनएच-75 पर फ्लाइओवर बनाया गया है. इन योजनाओ को चालू करने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इसके उदघाटन की तिथि घोषित कर दी जायेगी.

साज की कुछ प्रमुख सड़क योजनाएं

गोविंदपुर चौक से महुदा

मोड़ वाया श्रमिक चौक,

बैंक मोड़ धनबाद 32.75 89.12

सरायकेला-राजनगर-चक्रधरपुर 22 68.57

चाईबासा-टोंटो-रोम रोड 58.82 160.48

पतरातू-हेंदेगिरि-मैक्लुस्कीगंज 45.08 151.47

चान्हो-दिघिया-पुरनापानी-लापुंग 54.15 79.62

हजारीबाग रिंग रोड 5.58 50.39

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "झारखंड को जल्द मिलेगी ये 10 नयी सड़कें, स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड कर रहा है इन सड़कों का निर्माण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel