किसानों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले कांग्रेस जिला अध्यक्ष
Sahibganj News : जिला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने जिला उपायुक्त रामनिवास यादव से मिलकर जिला के किसानों की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें यहां के किसानों से धान की सरकारी क्रय की बहुत ही धीमी गति से करने की समस्या पर ध्यानाकर्षित कराया।
जिला अध्यक्ष ने उपायुक्त को बताया कि जिला में धान का सरकारी क्रय नहीं के बराबर हो रहा है। धान प्राप्ति कर पाकुड़ के चावल मिल में जाना है लेकिन मिल मालिक की शिथिलता के कारण जिला में धान की सरकारी खरीद बहुत धीमी गति से हो रहा है।
जिसके कारण किसान अपना धान लाचारी में कम कीमत पर खुले बाजार में सस्ती कीमतों में बेचने को विवश हैं। इससे सरकार की काफी बदनामी हो रही है तथा सरकारी घोषणाओं का मजाक भी उड़ रहा (Government announcements are also making fun of) है।
जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने उपायुक्त से मिलकर किसानों के हित के लिए शीघ्रताशीघ्र साहेबगंज जिला (Sahebganj district as early as possible for the benefit of farmers) में धान की खरीद में तेजी लाने का निवेदन किया।
माननीय उपायुक्त ने अनुकूल मिश्रा को आश्वस्त किया कि धान खरीद में जो व्यवधान हो रहे थे, सभी का निदान कर लिया गया है। अब कोई कठिनाई नहीं होगी। सरकारी लक्ष्य का डेढ़ गुना धान की खरीद की (Paddy will be bought one and a half times of the government target) जाएगी।
किसी भी किसान को मजबूरी में कम पैसे में धान बेचने की जरूरत नहीं (Farmers will not have to be compelled to sell paddy for less money) पड़ेगी। जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने उपायुक्त द्वारा किसानों की समस्या का त्वरित करवाई करने के लिए धन्यवाद दिया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "किसानों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले कांग्रेस जिला अध्यक्ष"
Post a Comment