सामाजिक सुरक्षा कोषांग का कमाल, जिन्दा को कर दिया मृत घोषित


Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखण्ड क्षेत्र के अमौर पंचायत के घोरिकित्ता गांव के मोसमात दुखनी देवी का पेंशन कई वर्षों से बंद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोसमात दुखनी कुछ साल पूर्व तक पेंशन उठा रही थी।

samajik suraksha koshang ka kamal, jinda ko kar diya murda ghoshit

लेकिन इधर कुछ वर्षों से उनका पेंशन बंद कर दिया गया। मोसमात दुखनी देवी का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग गोड्डा द्वारा मुझे मृत घोषित कर पेंशन को बंद कर दिया गया है।

उनका यह भी कहना था कि मेरे पति हगनु तांती की मृत्यु के बाद भरण - पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रखंड प्रशासन से  लेकर जिला प्रशासन तक के आलाधिकारी की नजर इस ओर आकृष्ट नही हुई है।

अगर एक सप्ताह के अंदर मेरी पेंशन फिर से चालू नही हुई तो मैं सीधे - सीधे मुख्यमंत्री से पेंशन काटने वाले पदाधिकारियो के ऊपर कार्रवाही करवाने की मांग करूँगी।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : राधेश्याम यादव

0 Response to "सामाजिक सुरक्षा कोषांग का कमाल, जिन्दा को कर दिया मृत घोषित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel