साहिबगंज में कोरोना के कारण ईसाइयों का खजूर एतवार रहा फीका


Sahibganj News : साहिबगंज जिले सहित पुरे प्रखंडों के पंचायतों (Block Panchayats) मे रविवार को खजूर पर्व (Khajoor festival) बड़ी धूमधाम से ईसाई समुदाय (Christian Community) के लोगों के द्वरा मनाई गई।

sahibganj me corona ke karan isaiyon ka khajoor atavaar raha phika

साहिबगंज जिले के ईसा मसीह (Jesus Christ) को मानने वाले सामुदाय (Christian Community) के लोगों ने साहिबगंज जिले के विभिन्न गिरिजाघरों में प्रार्थना (Prayers in churches) के लिए उपस्थित रहे।

क्यों मनाया जाता है खजूर पर्व 

फादर मुर्मू ने बताया कि क्रूस यात्रा (Crucifix) के दौरान जब प्रभु यीशु कंधे पर क्रूस लिये कलवारी पहाड़ की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान सिपाही उनपर कोड़े बरसा रहे थे।

प्रभु का शरीर लहुलुहान हो चुका था। उनके पांव खाली थे और रास्ता कंकड़ - पत्थरों से भरा पड़ा था। इस दौरान येरूसलेम के लोगों ने रास्ते पर खजूर के पत्ते बिछाए ताकि यीशु को चलने में आसानी हो।

इसी मान्यता के साथ खजूर पर्व मनाया जाता है। इस बार जिले में विश्वासियों ने हाथों में खजूर डाली लेकर प्रभु की आराधना की। हालांकि, कोरोना के दोबारा बढ़ने के कारण इस बार जुलूस नहीं निकाला गया।

साथ ही लोगो ने सामाजिक दुरियों का पालन किया। बता दें कि इस बार अपने-अपने घरों में ही प्रभु येशु की आराधना किया गया।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शहबाज आलम

0 Response to "साहिबगंज में कोरोना के कारण ईसाइयों का खजूर एतवार रहा फीका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel