साहिबगंज में चापाकल मरम्मती के लिए इस नंबर पर कॉल करके करें शिक़ायत


Sahibganj News : आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए और पेयजल संकट के निदान हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखण्ड सरकार के आलोक में उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार, खराब पड़े चापाकल की मरम्मती कराने हेतु एक जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण कराया गया है।

sahibaganj jile ke kharab chapakal marammat ke liye bana niyantran kaksh

जहां नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 8709523314 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट के निदान हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाती रही है।

इस बार की ग्रीष्म ऋतु में झारखंड के सभी आवासीय इलाकों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना है। इसीलिए सरकार के आलोक में जिला में युद्ध स्तर पर चापाकल की मरम्मत कार्य प्रारंभ की गई है, ताकि ग्रामीणों एवं आम जनता को पेयजल संकट से निदान मिले।

sahibaganj jile ke kharab chapakal marammat ke liye bana niyantran kaksh , Call this now number for Chapakal Marmati in Sahibganj and complain

उन्होने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार जिले में भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। साथ ही सभी प्रखंडों में कनीय अभियंताओं को शिकायत के निपटारे हेतु चिन्हित भी किया गया है। बता दें कि जिले में अवस्थित नियंत्रण कक्ष पूर्वान्ह 8:00 बजे से अपराहन 8:00 बजे तक चालू रहेगा, जो शनिवार एवं रविवार को भी सुचारू रूप से भी काम करेगा।

उपायुक्त राम निवास यादव ने आम जनता के पेयजल आपूर्ति की समस्या के निदान हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित नलकूपों की साधारण मरम्मत हेतु निम्न दूरभाष नंबर पर संपर्क करने की अपील की है।


उन्होंने आगे बताया कि शिकायत दर्ज होने के उपरांत 72 घंटों के अंदर नलकूप की साधारण मरम्मत कर दी जाएगी। उपायुक्त ने आम नागरिकों से कहा है कि हर प्रखंड में एक कनीय अभियंता को चापाकल मरम्मत एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु चिन्हित किया गया है।

आप सभी आम जनता चापाकल मरम्मत इन संबंधित शिकायत दिए गए निम्न नंबरों पर कर सकते हैं।

@जिले के बरहेट, बोरियो, तालझारी प्रखंडों में - कनीय अभियंता - दिलीप मंडल,
 मो० 8789271703
(सहायक अभियंता -  योगेन्द्र हेम्ब्रम, मो० 9801990401)

@बरहरवा, पतना प्रखण्ड में कनीय अभियंता - उमेश मंडल,
 मो० 9771513518
(सहायक अभियंता - योगेन्द्र हेम्ब्रम, मो० 9801990401)

@राजमहल, उधवा - कनीय अभियंता -  अनूप कुमार,
मो० 8789514182
(सहायक अभियंता -  योगेन्द्र हेम्ब्रम, मो० 9801990401)

@मंडरो प्रखण्ड में कनीय अभियंता -  दिलीप मंडल, 
मो० 8789271703 
(सहायक अभियंता - रघुनाथ प्रसाद सिंह, मो० 8271446607)

विभागीय टोल फ्री न० - 18003456502 एवं  मोबाइल नो० 9470176901 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज में चापाकल मरम्मती के लिए इस नंबर पर कॉल करके करें शिक़ायत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel