खेल - खेल में मौत को गले लगा गई मासूम, हुई मौत


Bhagalpur : भागलपुर में मंगलवार को 10 वर्ष की एक मासूम के साथ खेल - खेल में दिल दहला देने वाली एक अनहोनी हो गई। वह कपड़े से झूला बनाकर झूल रही थी। कपड़ा छत में लगी कुंडी से बंधा हुआ था। वहां पर उसके दो छोटे भाई और एक बहन भी थी।

खेल - खेल में मौत को गले लगा गई मासूम, हुई मौत

अचानक उसने कपड़े को अपने गले में लपेट लिया और अपने भाई-बहन से बोली कि मैं तुम्हें बताती हूं कि फांसी कैसे लगाते हैं? इतना कहने का बाद वह गोल-गोल घूमने लगी। उस मासूम ने कपड़े को इस तरह गले में लपेट लिया था कि उसकी जकड़ काफी मजबूत होती चली गई थी।

कपड़ा गले में कसता गया और उसकी गर्दन अकड़ती गई। दोनों भाई और बहन ने समझा कि दीदी खेल दिखा रही है। लेकिन उनकी दीदी तो मौत के मुंह में चली गई थी, कभी न वापस आने के लिए।

इस मासूम का नाम साक्षी कुमारी था। ऐसा लगता है कि उसने टीवी पर किसी फिल्म या सीरियल में किसी को फांसी लगाते हुए देखा होगा और उसने वैसा ही करने की कोशिश की। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। भाई और बहन के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और तुरंत उसे फंदे से बाहर निकाला।

उसे फौरन मायागंज अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दर्दनाक घटना भागलपुर के बाबरगंज में घटी। साक्षी मुन्ना सिंह और डॉली देवी की लाडली थी।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "खेल - खेल में मौत को गले लगा गई मासूम, हुई मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel