KPL Cricket Tournaments : राजमहल ने साहिबगंज को हराया
Sahibganj News : केपीएल क्लब टूर्नामेंट (KPL Cricket Tournaments) का फाइनल महामुकाबला भवानी चौकी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. सारे लीग और क्वार्टर-फाइनल मुकाबला जीतने के बाद राजमहल क्रिकेट टीम फाइनल में अपनी जगह बना पाई.
जिसका सामना एससीसी कोदरजन्ना साहिबगंज से हुआ। टॉस जीतने के बाद कोदरजन्ना के कप्तान मो. हसनैन ने गेंदबाज़ी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजमहल की टीम निर्धारित 16 ओवर में 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही.
जिसमें कृष्णा ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली. गेंदबाज़ी में आकिब ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट हासिल किया. जवाब में कोदरजन्ना की टीम महज़ 11 ओवर में 72 रन में आल आउट हो गई. मैन ऑफ दी मैच कृष्णा और सीरीज मो. हसनैन को दिया गया.
स्कोरर की भूमिका मो.नदीमुल हक़ और अंपायर की भूमिका मो. मोजिब, मो. अतहर साजिद ने निभाई. मुख्य अतिथि के रूप में हाफीज़ मो. अताउर्रहमान, हाफीज़ मो.शम्स तबरेज़, हाफीज़ मो. अफ़ज़ल एवं इंजीनियर फैज़ इनायत शामिल रहे.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "KPL Cricket Tournaments : राजमहल ने साहिबगंज को हराया"
Post a Comment