घर के पास कुवे में मिला महिला का शव, हत्या या आत्म हत्या
Jharkhand : झारखंड के चतरा में एक महिला का शव (Woman's body) उसके घर से 100 मीटर दूर स्थित कुएं से (100 meters away from the well of the house) बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार मामला चतरा के पत्थलगडा दुंबी गांव (Pathalgada Dumbi Village of Chatra) का है, महिला 4 दिनों से लापता थी और सोमवार को महिला का शव उसके घर के करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं से बरामद किया गया है.
महिला के चेहरे पर चोट के निशान देखने को मिला हैं. आशंका जाहिर कर रहे हैं कि महिला की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
0 Response to "घर के पास कुवे में मिला महिला का शव, हत्या या आत्म हत्या"
Post a Comment