रेलवे मैदान में बच्चों के बीच किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


Sahibganj News : रेलवे मैदान (Railway Ground) स्थित माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) के मुख्य आयोजन स्थल पर आज स्कूली छात्र - छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  
 
रेलवे मैदान में बच्चों के बीच किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता में

•मेघा जैस्मिन- पी०जी०एच स्कूल राजमहल - प्रथम स्थान, वर्ग 10

•रितु कुमारी - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, वर्ग 6 द्वितीय स्थान

•जिया बर्मन- एम०एस नया बाज़ार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ

वहीं 5 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार (Consolation Prize) भी दिया गया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि बच्चों द्वारा की गई चित्रकला बेहद आकर्षक है।

इतनी छोटी उम्र में उन्होंने जिस प्रकार अपनी कला का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों से कहा की सभी के द्वारा की गई पेंटिंग खूबसूरत है तथा इनमें से किसी दो या तीन का चुनाव करना बेहद मुश्किल है। 

उन्होंने कहा जिन बच्चों को पुरस्कृत नहीं किया गया है वह उदास ना हों एवं प्रयास जारी (Children who have not been rewarded should not be depressed and keep trying) रखें। निश्चय ही आने वाले समय में उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "रेलवे मैदान में बच्चों के बीच किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel