अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने थामा भाजपा का दामन
Bangal : बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (मिथुन दा) ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम पॉलिटिक्स में अपने कदम रख दिए है. उन्होंने भाजपा का झंडा उठाकर दीदी को हाई वोल्टेज झटका दे दिया.
पीएम मोदी के ब्रिगेड परेड ग्राउंड की रैली में शामिल होने से पहले ही मिथुन ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. रैली में पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, लेकिन उससे पहले ही मिथुन दा ने कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष के साथ बीजेपी का झंडा फहरा दिया.
ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चेहरा होंगे और सीएम (CM) पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. बता दें कि बीजेपी ने अभी तक बंगाल में सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया है. मिथुन दा के भाजपा में शामिल होने से टीएमसी को जोर का झटका लगा है.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने थामा भाजपा का दामन"
Post a Comment