रात के अंधेरे में घर से Motorcycle व LED TV की चोरी
Godda : आजकल शहर में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बलबड्डा थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है।
लगातार बाइक चोरी की हो रही घटना से वाहन मालिकों में हड़कंप व्याप्त मचा हुआ है। बाइक चोर गिरोह द्वारा कहीं रात के अंधेरे में, तो कहीं दिनदहाड़े आंखों के सामने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिला के मेहरमा प्रखंड के घनकुडिया गांव के हरिजन टोला में। जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। बीती रात परिवारजन अपने कमरे में सो रहे थे।
चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए, और छत के रास्ते घुसकर ही मोटरसाइकिल व एलईडी टीवी सहित एक मोबाइल की चोरी कर ली। पीड़ित संजीत कुमार ने बताया कि घर पर मम्मी, पापा और भाई नहीं थे।
सिर्फ पति और पत्नी थे। हालांकि इस चोरी की घटना की जानकारी खबर लिखे जाने तक बलबड्डा थाना पुलिस को नहीं दी गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना घनकुडिया गांव में चार महीने में यह दूसरी घटना है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गांव में तीन महीने के अंदर अज्ञात चोरों ने कई तरह के सामानों की चोरी कर हाथ साफ कर दिया है। अभी पिछले महीने ही दो बैटरी एक टुल्लू पंप, सिलाई मशीन गांव - घर में चोरों ने चोरी कर हाथ साफ किया था।
घर से बाइक चोरी होने के बाद गांव के लोग अब सहमे हुए हैं। लोग अपने आपको अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। घर से बाइक चोरी हो जाने में गांव के ही एक - दो युवक के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
जिसका बाइक चोरी करवाने में हाथ हो सकता है। अब लोगों को अपने घर में बाइक लगाने से भी डर लगने लगा है। लोगों का कहना है कि आखिर बाइक को रखा कहां जाए ? ताकि बाइक सुरक्षित रहे।
बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने जहां वाहन मालिकों में दहशत पैदा कर दिया है। वहीं लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन को चुनौती भी दे दिया है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "रात के अंधेरे में घर से Motorcycle व LED TV की चोरी"
Post a Comment