साहिबगंज समेत झारखण्ड व बिहार के पर्यावरणविद देंगे अपना व्याख्यान
नमामि गंगे के तहत कई कार्यक्रम
Sahibganj News : नमामि गंगे के तहत आज गंगा संरक्षण एवं गंगा नदी जलीय जीव पर विमर्श गोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को जिला प्रशासन व जिला गंगा समिति के संयुक्त प्रयास के द्वारा आयोजित कराया जाएगा।जिसमें झारखंड और बिहार के पर्यावरणविद गंगा और डॉल्फिन पर शोध करने वाले प्रोफेसर अपने व्याख्यान देंगे तथा क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसमें साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस व भूविज्ञान विभाग द्वारा सहयोग किया जाएगा।
क्विज प्रतियोगिता
समय 2 : 30 बजे पूर्वाह्न, स्थान मुक्तेश्वर धाम घाट (बिजली घाट) में आयोजित किया गया है। जिसमें छात्र - छात्रा के दो ग्रुप शामिल होंगे। प्रतियोगिता का विषय गंगा की जैवविविधता और डाल्फिंस और गंगा नदी पर्यावरण(Quiz theme -- River, Nature, environment and Wildlife) रखा गया है।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के भूवैज्ञानिक सह एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज समेत झारखण्ड व बिहार के पर्यावरणविद देंगे अपना व्याख्यान"
Post a Comment