गाड़ी के नुम्बर प्लेट पर प्रेस या कुछ और लिखा मिला तो अब खैर नही


Sahibganj News : साहिबगंज जिले में अब बाइक व अन्य वाहनों पर पुलिस व प्रेस लिखकर बाबू जैसा फील लेने वाले कि अब खैर नही है। परिवहन विभाग ऐसे सभी वाहनों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाएगा।

gadi ke numbar plate par press ya kuch or likha mila to ab khair nhi

इस दौरान पकड़े जाने पर वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। जबकि दोबारा पुनः गलती पाए जाने पर सख्त करवाई की जाएगी। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने बताया कि विभाग को राज्य की राजधानी राँची मुख्यालय से एक पत्र मिला है।
  
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायिक एवं कुछ पुलिस पदाधिकारियों के  वाहन पर मानक के अनुसार उनका पदनाम लिखा जा सकता है। किसी दो पहिये वाहन या निजी गाड़ी में पुलिस, प्रेस या कुछ और लिखना कानूनन अपराध माना जायेगा।

लेकिन जिले में इस नियम का धड़ल्ले से लोगों द्वारा उल्लंघन करने की सूचना परिवहन विभाग को मिल रही है। इसलिए शीघ्र ही जिले में इसे रोकने के लिए सघन जाँच अभियान चलाया जायेगा।

बता दें कि जिले में पोस्टर, पम्पलेट, बैनर छापने वाले के साथ ही पुलिस विभाग में काम करने वाले लोगों के रिश्तेदारों ने भी अपने दो पहिये वाहनों पर पुलिस लिखा रखा है। जिससे वे जाँच से बच जाते हैं, और लोगो पर अपना धौंस भी जमा लेते हैं। 


वहीं कुछ इंटरनेट मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों के दो पहिये वाहन पर प्रेस लिखा हुआ पाया गया है। इसपर उन्होंने बताया कि इस मामले पर जिला प्रसासन के द्वारा बहुत जल्द ही जाँच अभियान चला कर करवाई की जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा करवाई की रूप रेखा भी तय की जा रही है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "गाड़ी के नुम्बर प्लेट पर प्रेस या कुछ और लिखा मिला तो अब खैर नही"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel