ग्रामीणों को डरा-धमका कर उनके पालतु पशु छिनने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा
Gumla : गुमला के सुरसांग थाना इलाके से ग्रामीणों को डरा-धमका कर उनके पालतु पशु छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. थाना प्रभारी ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी ने मौके से दो बाइक भी जब्त की और उसे कोंडारा पुलिस पिकेट को सौंप दिया. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की.
मामले में गिरफ्तार आरोपियों का नाम शाकिर खान, शाहरुख भंडारी, शेर खान, अब्दुल हक, नजीब खान, करामत अली और वकील खान है.
आरोप है कि मवेशी तस्करी से जुड़े कुछ लोगों ने ग्रामीणों को डरा धमका कर मवेशी को छीनने का प्रयास किया था. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और इसकी जानकारी थाने को दी थी.
0 Response to "ग्रामीणों को डरा-धमका कर उनके पालतु पशु छिनने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment