देवघर पुलिस ने 22 साइबर अपराधीयों को दबोचा, ठगी के लिए वर्चुअल पेमेंट...


Deoghar Police Arrested 22 Cyber Criminals

Jharkhand : झारखंड के देवघर पुलिस द्वारा साइबर गैंग से जुड़े 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा द्वारा दी गई है.

देवघर पुलिस ने 22 साइबर अपराधीयों को दबोचा, ठगी के लिए वर्चुअल पेमेंट...

एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी बुढ़ई, करौं, पथरौल, मधुपुर और सारठ थाना क्षेत्र से की गयी है. इन साइबर अपराधियों के पास से 32 मोबाइल, 59 सिम कार्ड, 11 एटीएम, 12 पासबुक और 2 चेकबुक बरामद किया गया है.

साथ ही एसपी ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार सीताराम मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. जबकि गिरफ्तार अभियुक्त जाहिद अंसारी साइबर अपराधियों को फर्जी बैंक खाता उपलब्ध कराता था और इसके बदले उसे 20 प्रतिशत कमीशन लिया करता था.

साथ ही एसपी अश्विनी सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे. साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है.


इसके अलाव केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती थी. इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था. साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी.

गिरफ्तार अपराधियों में 35 वर्षीय सीताराम मंडल, 25 वर्षीय आकाश मंडल, 24 वर्षीय छोटू मंडल, 24 वर्षीय मिथलेश मंडल, 32 वर्षीय रामप्रसाद मंडल, 25 वर्षीय सुरेश मंडल, 34 वर्षीय रामजीत मंडल, 19 वर्षीय उपेंद्र मंडल, 27 वर्षीय महेंद्र मंडल,

19 वर्षीय मुन्ना यादव, 19 वर्षीय अजय यादव, 19 वर्षीय संदीप यादव, 20 वर्षीय भरत दास, 30 वर्षीय महेंद्र दास, 38 वर्षीय प्रवीण दास, 19 वर्षीय संतोष यादव, 25 वर्षीय धर्मेंद्र दास, 25 वर्षीय हलधर दास, 21 वर्षीय बसंत मंडल, 38 वर्षीय जाहिद अख्तर, 28 वर्षीय विवेक दास और 35 वर्षीय पंकज दास शामिल है.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "देवघर पुलिस ने 22 साइबर अपराधीयों को दबोचा, ठगी के लिए वर्चुअल पेमेंट..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel