प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई प्रखंड सभागार में किया गया आयोजित


Sahibganj News : जिले के  बरहेट प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय बिरसा हरित ग्राम योजना (बागवानी योजना) के सामाजिक अंकेक्षण पर जनसुनवाई कार्यक्रम  प्रखंड सभागार में  बीपीओ प्रियरंजन व रजनीश कुमार के नेतृत्व में किया गया।

प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई प्रखंड सभागार में किया गया आयोजित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (Chief guest of the program) ने जिला से आये हुए ज्यूरी सदस्यों (Jury members) के द्वरा सभी अधिकारीयों से सामाजिक अंकेक्षण (Social audit) में पाए गए मामले के निष्पादन हेतु सभी से रूबरू हुए।

ज्ञात हो कि पूर्व में मनरेगा से बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी योजना 2020-21 (Gardening scheme) का सामाजिक अंकेक्षण किया गया था। जिससे  सम्बंधित प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया।

इस दौरान सोशल ऑडिट यूनिट के द्वारा पाई गई कमियों (Deficiencies found by the Social Audit Unit) के बारे में चर्चा, पंचायतवार की गई और पंचायत एजेंसी के द्वारा साक्ष्य दिखाया गया और मामले को निष्पादित भी किया गया।


इस कार्यक्रम में प्रखंड बीपीओ प्रियरंजन कुमार व रजनीश कुमार के साथ जिला से आये हुए ज्यूरी सदस्य, आत्मा परियोजना निदेशक साहिबगंज, सभी मनरेगा कर्मी (Sahibganj all MANREGA personnel) और पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।

इस क्रम में लगभग 15 पंचायतों का ऑडिट, बीपीओ प्रियरंजन कुमार के द्वारा  किया गया था। जिसमें कुल 10 मुद्दा सामने आए। इसमें मुख्य रूप से योजनाओ में कमी देखी गई थी। पिछली सभी योजनाओ का ऑडिट किया गया, और सभी कमियों को सही कर लिया गया है।

जिला से आये हुए ज्यूरी सदस्यों ने निर्णय लिया कि बागवानी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना बहुत ही जरूरी है। इससे पौधों की देखभाल सही ढंग से हो सकेगी। लाभुकों को 15 दिन के अंदर कार्य को सही से ढंग से करवाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।


मौके पर बीपीओ प्रियरंजन कुमार व रजनीश कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम रणजीत कुमार, प्रखंड के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सभी बीएफटी, पंचायत के मुखिया आदि उपस्थित थे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई प्रखंड सभागार में किया गया आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel