पुल निर्माण की माँग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे विधायक अनंत ओझा
Sahibganj News : मंगलवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजमहल - मनिकचक (पश्चिम बंगाल) के बीच पुल निर्माण की मांग को लेकर झारखंड विधानसभा के बाहर धरना दिया।
इसके पूर्व उन्होंने सदन के अंदर चर्चा के दौरान मांग किया कि राजमहल से मानिकचक के बीच गंगा नदी के ऊपर पुल का निर्माण कराई जाए। उन्होंने कहा कि देश के बिहार, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में गंगा पर दर्जनों पुल का निर्माण कराया जा रहा है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा नितिन गडकरी के कुशल नेतृत्व व पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के कारण साहेबगंज से मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य आज तेजी से चल रहा है। इस पुल के निर्माण से झारखंड का बिहार से ही नही नेपाल से भी दूरी कम हो जाएगी।
इसी क्षेत्र में राजमहल से मानिकचक के बीच गंगा पुल का निर्माण अती आवश्यक है। ज्ञात हो कि वर्षों से यहां की जनता द्वारा यहां पुल की माँग की जा रही है। यह पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों को भी जोड़ेगा।
बता दें कि वर्तमान में लोगों को फरक्का होकर लंबी दूरी तय करके पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है। कुछ लोग नाव से उफान मारती गंगा के बीच से अपनी जान जोखिम में डाल कर जाते हैं। जिससे मुसाफिरों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है।
यही नहीं आए दिन नाव पलटने की दुःखद घटना भी घटित होती रहती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तत्काल इसे प्राथमिकता देते हुए इस पर करवाई करे। साथ ही उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के विकास होने से वहां के सामान्य नागरिक के जीवन मे बदलाव आता है।
राजमहल-मानिकचक पुल निर्माण होने से साहेबगंज जिला सहित पूरे संथाल परगना प्रक्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। विधायक ने राज्य सरकार को केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके राजमहल में गंगा पुल का निर्माण कार्य शुरू कराये जाने की मांग की है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पुल निर्माण की माँग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे विधायक अनंत ओझा"
Post a Comment