राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा में रेलमंडल कार्यालय खोलने की मांग की


Sahibganj News : साहिबगंज राजमहल विधायक अनंत ओझा ने झारखण्ड विधानसभा में  ग़ैर सरकारी संकल्प के माध्यम से साहेबगंज में रेल मंडल कार्यालय खोलने के प्रस्ताव की माँग रेलवे बोर्ड के पास राज्य सरकार से भेजने की माँग की है।

rajmahal widhayak anant ojha ne vidhansabha me rail mandal karyalay kholane ki mang ki

प्रस्ताव में उन्होंने बताया कि साहेबगंज में रेलवे की हज़ारों एकड़ ज़मीन उपलब्ध है। पूर्व में रेल के परिचालन हेतु कंट्रोल ऑफिस सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालय साहेबगंज से संचालित होता था। पूर्व से कई आधारभूत सरंचनाएँ पहले से विकसित थी।

आज़ादी के पूर्व से साहेबगंज रेलवे के विकास के दृष्टिकोन से महत्वपूर्ण स्टेशन था।साहेबगंज रेलखंड देश के पुराने रेलखंड में शामिल था। आज़ादी के बाद सुनियोजित षड्यंत्र के तहत स्थापित रेलखंड को उजाड़ा गया। अब पुराना गौरव वापस लौट रहा है।

सदन में सरकार की ओर से परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा की इस दिशा में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के माध्यम से पत्र लिखकर रेलमंडल कार्यालय स्थापित करने का आग्रह किया गया है।


सदन में अपने सम्बोधन में सरकार से माँग किया गया की साहेबगंज में मंडल रेल कार्यालय की माँग को राष्ट्रीय विकास परिषद और पूर्वोत्तर विकास परिषद के माध्यम से इस माँग की भारत सरकार व रेल मंत्रालय के बीच रखने की माँग की, जिसपर  झारखण्ड सरकार  के परिवहन मंत्री ने विधानसभा में राज्य सरकार के द्वारा इस माँग को रखने का भरोसा दिया।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा में रेलमंडल कार्यालय खोलने की मांग की"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel