साहेबगंज और तीनपहाड़ में शीघ्र रेल ओवरब्रिज का हो निर्माण
Sahibganj News : साहिबगंज राजमहल विधायक अनंत ओझा ने झारखंड विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से रेल ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का मामला उठाया।
सदन के माध्यम से सरकार से सवाल किया कि तीनपहाड़-धमधमिया के मध्य एलसी नंबर 47(c) पर रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्यहेतु 93 करोड़ 94 लाख 54 हजार 204 रुपये की प्रशानिक स्वीकृति पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दी गयी थी।
इसके उत्तर में सरकार ने स्वीकार किया था कि प्रथम चरण में परियोजना अंतर्गत भू- अर्जन हेतु जिला भूअर्जन पदाधिकारी साहेबगंज को राशि उपलब्ध करायी जा चुकी हैं एवं 45 प्रतिशत रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका हैं।
बता दें कि रेलवे में लागू नियम के अनुसार भूमि हस्तांतरण के पश्चात ही रेलवे द्वारा निर्माण कार्य शुरू की जाती हैं। भू- अधिग्रहण के पूरा होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
परन्तु साहेबगंज पश्चमी फाटक के ओवरब्रिज एलसी नंबर-82बी/टी ओवरब्रिज का अभीतक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर सरकार ने बताया कि पश्चमी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की योजना के निमित्त Combind GAD की स्वीकृति रेलवे द्वारा प्रदान की जा चुकी हैं।
इसके आलोक में पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार द्वारा डीपीआर तैयार कर रेलवे मुख्यालय को भेजा जा चुका हैं। सरकार से कहा कि पूर्वी फाटक के ओवरब्रिज निर्माण पर रेलवे के साथ 50:50 सहमति के बाद कि प्रक्रिया नहीं बन पाई है।
जिसके उत्तर में सरकार ने कहा कि एलसी नंबर 56 टी पर ओवरब्रिज निर्माण हेतु मार्ग रेखांकित का चयन 19 फरवरी 2021को रेल तथा पीडब्ल्यूडी के संयुक्त निरिक्षण के उपरांत पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में एनएच 80 पर यह ओवरब्रिज स्थित हैं। पीडब्ल्यूडी में एनएचएआई से स्थानांतरित होते ही इस दिशा में अग्रतर करवाई की जाएगी।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहेबगंज और तीनपहाड़ में शीघ्र रेल ओवरब्रिज का हो निर्माण"
Post a Comment