राम मंदिर निर्माण के लिए आए 2500 करोड़ : जानिए किस राज्य से कितने आए
Ayodhya : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के दरमियान 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा का निधि संग्रह किया गया है। 4 फरवरी तक की रिपोर्ट के अनुसार ट्रस्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।
विज्ञप्ति के अनुसार निधि समर्पण अभियान के दरमियान 10 करोड़ परिवारों से संपर्क साधा गया था। मुस्लिम समाज ने भी निधि समर्पण अभियान के दरमियान बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। 9 लाख कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर निधि समर्पण अभियान में भाग लिया।
विज्ञप्ति के अनुसार अरुणाचल प्रदेश से 450 करोड़, मणिपुर से दो करोड़, मिजोरम से 21 लाख, नागालैंड से 28 लाख, मेघालय से 85 लाख तथा दक्षिण के राज्यों में से तमिलनाडु से 85 करोड़ व केरल से 13 करोड के राशि का निधि समर्पण हुआ है।
बता दें कि रामलला के परिसर में नींव की खुदाई का काम 60% तक पूर्ण हो चुका है। अब अप्रैल माह से रामलला के मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद की भराई का काम शुरू होगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी साझा की गई है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राम मंदिर निर्माण के लिए आए 2500 करोड़ : जानिए किस राज्य से कितने आए"
Post a Comment