हजारीबाग में आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो भाइयों समेत 3 लोगों की मौत


Jharkhand : झारखंड के हजारीबाग इचाक क्षेत्र के वरियठ गांव के पास NH-33 पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

hazaribag me age ja rahe truck me ja ghusa tej raftaar car, do bhaiyon ke sath 3 logon ki maut

जानकारी के मुताबिक गाड़ी चला रहा ड्राईवर सुरक्षित है. घटना एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुस जाने के कारण हुआ है. बताया गया है कि दोनों भाई अपने गांव तिलरा जा रहे थे, इसी क्रम में घर से करीब 8 KM दूर घटना हुआ है.

सभी रामगढ़ से हजारीबाग स्थित इचाक थाना क्षेत्र के तिलरा गांव आ रहे थे, कार सुमित नाम का युवक चला रहा था. कार जैसे ही वरियठ गांव के करीब पहुंची, आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई.

हादसे में दो भाई बिरजू वे मनोज की मौके पर मौत हो गई है, साथ ही अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

डॉक्टर्स जाँच के बाद बेहतर इलाज के लिए यहां से रिम्स रेफर कर दिया गया है. रिम्स जाने के दौरान अमित की भी मिर्त्यु हो गई है. इधर, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया है.

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "हजारीबाग में आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो भाइयों समेत 3 लोगों की मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel