बरहेट सांसद प्रतिनिधी सामु हेमब्रम ने PCC सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास
Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट प्रखंड अंतर्गत कुसमा हाटपाडा पंचायत से लेकर हाईस्कूल तक, और पंचायत पंचकठिया संथाली (पहाडपुर) से करमटोला गांव तक, साथ ही पंचायत खेरवा रखाल से लेकर आरएओ रोड तक,
निधि योजना अंतर्गत पीसीसी सडक योजनाओं का शिलान्यास सांसद प्रतिनिधी संजीव सामु हेमब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, सचिव मुजिबुर रहमान के द्वारा किया गया।
मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष पुसा टुडू, मिडिया प्रभारी अरशद अंसारी, बबलू सोरेन,अल्पसंख्यक प्रखंड सचिव अब्दुल मजीद, समदा सोरेन, सुनीराम हांसदा, अमजेद अंसारी, ईसलाम अंसारी,
समाउन अंसारी, मरांग हेमब्रम, सामयेल मुर्मू, नूर हुसैन, शिबू मरांडी, रमेश मुर्मू, फिलीप हेमब्रम,भोला मरांडी, देवीलाल तुरी, एवं झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता के अतिरिक्त स्थानीय ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बरहेट सांसद प्रतिनिधी सामु हेमब्रम ने PCC सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास"
Post a Comment