साहिबगंज के लाल का कमाल, झारखण्ड युवा सदन में मिला 6 वां स्थान
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी के सुपुत्र आशुतोष कुमार तिवारी की स्कूली शिक्षा संत जेवियर स्कूल से हुई है। वे अभी वर्तमान में डीएवी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
अपनी तमाम जिम्मेदारियों के साथ - साथ सामाजिक कार्यों के प्रति भी इनकी भूमिका रही है। रांची में चल रही पांच दिवसीय झारखंड युवा सदन 2021 में आशुतोष तिवारी का चयन कई राउंड की जांच एवं सेशन के बाद हुआ।
आशुतोष ने बताया कि लगभग 11000 लोगों में से 84 लोगों का इसमें चयन हुआ है। आशुतोष तिवारी को अपनी भूमिका को निभाने के लिए छठा रैंक मिला है। बता दें कि लिखने - पढ़ने के शौकीन एवं सदन कार्यवाही तथा मुद्दों को रखने के लिए बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा इन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
शून्य काल एवं प्रश्न काल में आशुतोष तिवारी के द्वारा खासमहाल उन्मूलन एवं सरकारी अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी बनाये जाने तथा शहर में एक औद्योगिक कॉलेज की स्थापना पर चर्चा कराने की बात कही गई।
उन्होंने बताया कि सदन के चार दिन की कार्यवाही में मानव तस्करी विधेयक एवं सोशल सिक्योरिटी बिल पर भी चर्चा हुई। इस दौरान तिवारी ने चार संशोधन का प्रस्ताव रखा, जो सदन में पारित भी हुआ। उन्होंने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सरकारी तंत्र को और अच्छे तरीके से कार्य निर्माण का तरीका बताया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज के लाल का कमाल, झारखण्ड युवा सदन में मिला 6 वां स्थान"
Post a Comment