साहिबगंज के राजमहल में दी ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा निकली गई


Sahibganj News : साहिबगंज नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के शहरी इलाके से व्यवहार न्यायालय से होता हुआ राजमहल सूर्यदेव घाट तक स्वयं सहायता समूह, अनुमंडल के कर्मीगण एवं अन्य लोगों द्वारा द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा निकाली गई।

sahibganj ke rajamahal me the great ganga swachchhata pad yatra nikali gai

इस पदयात्रा को राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के नेतृत्व में तथा नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख एवं उपाध्यक्ष नगर पंचायत पार्थो दास, नगर पंचायत राजमहल के कर्मी एवं स्वच्छ भारत मिशन के कर्मीगणों की उपस्थिति में आयोजित की गई।

इस अवसर पर शहर के व्यवहार न्यायालय से होता हुआ यह द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा राजमहल के सूर्य देव घाट तक पहुंचा। इस बीच उन्होंने गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नारे लगाए।

उन्होंने आम नागरिकों को संदेश दिया कि वह गंगा स्वच्छता के विभिन्न आयामों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। सभी ने स्लोगन एवं नारों के जरिए बताया कि आम नागरिक प्लास्टिक का उपयोग ना करें,


गंगा तटों पर पूजा सामग्री का विसर्जन या केमिकल से बनी मूर्तियों का विसर्जन ना करें, गंगा स्नान के समय साबुन - सर्फ का इस्तेमाल ना करें। साथ ही गंगा तटों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठाएं। जिससे गंगा स्वच्छ हो सके एवं अविरल बहती रहे।

पदयात्रा के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी कर्मियों ने राजमहल स्थित सूर्यदेव घाट में श्रमदान कर घाट की साफ - सफाई भी की। इस दौरान उन्होंने घाट के समीप स्थित कूड़ा - कचड़ा हटाते हुए झाड़ू लगाया एवं आम जनों को यह संदेश दिया कि वह भी गंगा तटों की साफ - सफाई में अपना योगदान दे सकते हैं।


इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से कहा कि वह हर हफ्ते अगर घाटों की साफ-सफाई में अपना  योगदान दें तो निश्चय ही घाट कभी गंदा नहीं होगा।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज के राजमहल में दी ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा निकली गई"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel