साहिबगंज के विभिन्न प्रखंडों में बिना वारदात धूम - धाम से सम्पन्न हुई होली
Sahibganj News : साहिबगंज प्रखंड मुख्यालय सहित आस- पास के ग्रामीण व शहरी इलाकों में सोमवार को कोरोना के भय से मुक्त हो कर लोगों ने होली का जश्न पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया।
हर जगह रंगों की बौछार रही। पूरा माहौल सतरंगी हो गया था। होली के त्यौहार ने आम जनता से लेकर तमाम लोगों को भाईचारे और सद्भाव के रंग में रंग दिया। लोगों ने प्रफुल्लित हो कर भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाया।
हालांकि कोरोना महामारी का कहर भी त्योहार पर साफ - साफ नजर आया। अधिकांश लोगों ने घरों के अंदर ही होली खेली, पर बच्चों ने गली मोहल्ले में जाकर रंग, अबीर, गुलाल खेला।
खबर लिखे जाने तक सदर प्रखंड सहित बरहेट, बोरियो, राजमहल, बरहरवा, मंडरो आदि प्रखंडों में होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। वहीं स्थानीय थाना पुलिस विभिन्न चौक - चौराहे सहित संवेदनशील स्थानों पर गस्त करती नजर आईं।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज के विभिन्न प्रखंडों में बिना वारदात धूम - धाम से सम्पन्न हुई होली"
Post a Comment