अपने कार्यों को पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से करेंगे तो हमारा जिला अग्रणी श्रेणी में खड़ा होगा


Sahibganj News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के महादेवगंज स्थित हाजीपुर में आजीविका महिला संकुल संगठन के साथ महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपने कार्यों को पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से करेंगे तो हमारा जिला अग्रणी श्रेणी में खड़ा होगा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त रामनिवास यादव एवं सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान हाजीपुर आजीविका महिला संकुल संगठन की अध्यक्ष अमृता कुमारी ने उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि जेएसएलपीएस के सहयोग से वह महिलाएं जो घर का कार्य करती थीं।

वह घर के चूल्हे - चौके से आगे बढ़कर लोगों को जागरूक कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य भी कर रही हैं।


कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा- यह गौरव की बात है कि हमारे समाज की महिलाएं जो घरों में अपना सारा कार्य करने के बाद स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर लोगों की सहायता कर रही हैं।

महिलाएं आज की तारीख में घर चलाने के साथ आजीविका संवर्धन भी कर रही हैं। उपायुक्त ने महिलाओं को संबोधन करते हुए कहा कि यह बड़े ही दुख की बात है कि समाज में आज भी महिला एवं पुरुष वर्ग में असमानता लिप्त है।

परंतु जिस प्रकार महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, निश्चय ही आने वाले समय में महिला एवं पुरुष बराबरी के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमारे समाज के पुरुष एवं महिलाएं यह ठान ले की महिलाओं को बराबरी का दर्जा देना है,


महिलाओं की स्थिति ठीक करनी है, महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक करना है, महिलाओं को शिक्षित करना है, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है तो निश्चय ही हम महिलाओं तथा पुरुषों को समान हक दिलाने में कामयाब हो सकेंगे।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आजीविका सखी मंडल समूह की महिलाओं से कहा कि हर महिलाओं को कानूनों के वैसे प्रावधान जो उनके हक की लड़ाई के लिए हैं, उन्हें जानना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं मुखर हो रही हैं एवं उन्हें अपने खिलाफ हो रहे शोषण एवं अत्याचार को खुल कर बोलना होगा तथा एक नई शुरुआत भी करनी होगी।


उन्होंने आजीविका सखी मंडल समूह की कुछ महिलाओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि साहिबगंज जिला की तरक्की में आपका योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आप अपने कार्यों को पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से करेंगे तो आपके साथ साथ हमारा जिला भी अग्रणी श्रेणी में खड़ा होगा।

कार्यक्रम के दौरान सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाजीपुर महिला संकुल संगठन क्षेत्र का सबसे बड़ा स्वयं सहायता समूह है।

इससे जुड़कर 3700 परिवारों को आच्छादित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं पशु सखी, बैंक सखी बनकर ग्रामीणों को फायदे बता रही हैं एवं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही हैं।


सखी मंडल समूह से जुड़ी यह ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से विकसित होने के साथ-साथ व्यवसाय भी बढ़ा रही हैं साथ ही महिलाएं साक्षर हो रही है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने ग्राम संगठन एवं बैंक सखी इंदु शर्मा को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस दौरान संकुल संगठन की महिलाओं द्वारा उपायुक्त के समक्ष संगठन की प्रकृति एवं वित्तीय समावेशन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें उन्होंने अभी तक संकुल संगठन द्वारा की गई प्रगति आदि के विषय में बताया।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "अपने कार्यों को पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से करेंगे तो हमारा जिला अग्रणी श्रेणी में खड़ा होगा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel