भागलपुर के आतंक चंद्रशेखर का एसटीएफ के जवानों ने किया एनकाउंटर : 50,0000 का था इनाम
Bihar : भागलपुर के रानी दियारा में आंतक के सरगना का एसटीएफ पुलिस ने एनकाउंटर कर मार गिराया है। मालूम हो कि दियारा में अपराधियों के वर्चस्व की सूचना अक्सर पुलिस मिलती रही है।
पुलिस के लगातार धरपकड़ के बावजूद जिले के रानी दियारा में अपराधियों का सरगना चन्द्रशेखर का आतंक जोरों पर था। पटना एसटीएफ को चन्द्रशेखर गिरोह की भनक थी, सूचना पर पहुंची एसटीएफ ने कारवाई शुरू की तो चन्द्रशेखर गिरोह द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई।
जवाब में एसटीएफ ने चन्द्रशेखर कापड़ी ,मनोहर मंडल को मौके पर ही मार गिराया। जहां एक रेगुलर राइफल, बारह बोर की बूंदुक, दो मस्केट , एक देशी कट्टा, बारह बोर जिंदा कारतूस सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद किए गए हैं। सूचना है कि मौके से एसटीएफ ने कुछ अपराधियों को दबोचा भी है जिससे घटना सम्बंधित पूछताछ की जा रही है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "भागलपुर के आतंक चंद्रशेखर का एसटीएफ के जवानों ने किया एनकाउंटर : 50,0000 का था इनाम"
Post a Comment