वैसे छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा जिनका खाता आधार से लिंक है
Sahibganj News : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में समेकित जनजाति विकास अभिकरण से संबंधित छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण आदि की समीक्षात्मक बैठक आयोजित कि गई।
बैठक में उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में संबंधित पदाधिकारी से शिक्षा विभाग के माध्यम से अपलोड किये गए प्री-मैट्रिक डाटा की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि अभी तक 93098 छात्रों का डाटा अपलोड किया गया है।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा छात्रवृत्ति सत्यापन की जानकारी ली गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि वैसे छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा, जिनका खाता आधार से लिंक है।
इस क्रम में उपायुक्त ने वैसे छात्रों की जानकारी भी ली, जिनका खाता संख्या आधार से लिंक नहीं है एवं इसका कारण जाना। बैठक में उन्होंने प्री-मैट्रिक (एससी/एसटी/बीसी) छात्रवृत्ति की स्वीकृति शत प्रतिशत देने के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश तथा संबंधित पदाधिकारी को सभी संस्थानों का भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने कुछ पंचायत विद्यालयों की जांच करते हुए छात्रवृत्ति के योग्य छात्रों की संख्या, आधार एवं खाता, छुटे हुए योग्य छात्र आदि की जांच भी की। इस दौरान उन्होंने वैसे छात्र जिनका आधार खाता संख्या से लिंक नहीं है एवं किसी अन्य कारण से वह सूची में नहीं है। उनका नाम सूची में जोड़कर उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ देने का निर्देश दिया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "वैसे छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा जिनका खाता आधार से लिंक है"
Post a Comment