झारखंड के कोडरमा में जंगली हाथियों ने सो रहे व्यक्ति को कुचल कर मारा
Jharkhand : झारखंड के कोडरमा (Koderma of Jharkhand) में जंगली हाथियों द्वारा (By wild elephants) सो रहे एक व्यक्ति को कुचल कर मार (A sleeping person crushed to death) डालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की देर रात की है.
जानकारी के अनुसार जयनगर थानाक्षेत्र स्थित गडगी में 20 जंगली हाथियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया (20 wild elephants raged late at night) और तिरपाल लगाकर मैदान में सो रहे एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला.
घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह थाना प्रभारी अब्दुला खान, परसाबाद पिकेट प्रभारी शांति भूषण घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
0 Response to "झारखंड के कोडरमा में जंगली हाथियों ने सो रहे व्यक्ति को कुचल कर मारा"
Post a Comment