चतुर्थ वर्ग कर्मी नशे की हालत में धुत होकर पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार


रहेट : सोमवार शाम 8 बजे बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चतुर्थ वर्गीय कर्मी सत्येंदर कुमार ने शराब के नशे में धुत होकर पत्रकार से अभद्र व्यवहार उस दौरान किया जब वे किसी मरीज की सहयता करने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गया हुवा था.

chaturth warg karmchari ne nashe ki halat me dhut hokar patrkar ke sath kiya abhadr wyawahar

वही आपको बता दें कि आज समाज मे पत्रकारो के निष्ठा पुर्वक स्वतंत्र 
पत्रकारिताओ का कोई जगह नही बचा है. आम-जनो के समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने वाले पत्रकार को आज समाज के चतुर्थ वर्ग कर्मी तक़ इज्जत नही करता.

पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, घटना सोमवार को बरहेट प्रखंड के संताल एक्सप्रेस संवाददाता व साहिबगंज न्यूज़ सहयोगी शाहबाज आलम के साथ हुआ.

उन्होने बताया की सूत्रों से खबर मिली थी की बाप बेटे में मार - पिट होने की वजह से जख्मी हूवे लोगों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेट लाया गया था, जिसकी रिपोर्टिंग करने के लिए मैं मौके पर पहुँचा.


वहाँ मैने एक 55 वर्षीय मरीज महिला को एक बच्चे के साथ परेशानहाल में खड़ा पाया, जब मैने उस मरीज महिला से पुछा, तो उन्होनें बताया की पिछ्ले एक - डेढ़ घंटे से मैं इलाज के लिये परेशान हूँ.

तब मैने उस बुजुर्ग महिला की मदद करने की सोच कर डॉक्टर चंदन कुमार को उनके सरकारी आवास पर बुलाने हेतु गया. क्योंकि उस वक़्त अस्पताल परिसर पर ना ही कोई सुरक्षा गार्ड मौजुद था और ना ही कोई कर्मी.

इस दौरान हमारी मुलाकात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चतुर्थवर्गीय कर्मी सत्येंद्र कुमार से हुई जो शराब के नशे में धुत मिला, चतुर्थवर्गीय कर्मी सत्येंद्र कुमार ने मुझे देखते ही गाली देने लगा, इस दौरान मैंने अपना परिचय देते हुए कहां की अस्पताल मेन गेट पर कोई नहीं है इसीलिए मैं डॉक्टर को बुलाने आया हूं.


इस पर कर्मी सत्येंद्र कुमार मुझ पर भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, उन्होंने कहा आप क क्या औकात है जो आप डॉक्टर के रूम तक पहुंच गए साथ ही पत्रकारिता को गली दिया जब मैने कहा की मेन गेट पर कोई नहीं है.

तो वह मेरे साथ देखने के लिए अपना सफेद कलर का स्कूटी के साथ बिना मास्क पहने अस्पताल परिसर होते हुए मैन गेट तक़ आया जहा आकर मरीज को धमकाने लगा. इस दौरान मैंने उनका वीडियो और फोटो ले लिया पर नाम पूछने पर उन्होंने कहा कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो.

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास जो सफेद कलर का स्कूटी है वह भी किसी भोगनाडिह के प्रेमलता कुमारी एएनएम के नाम रजिस्ट्रेशन है जो 2 साल पहले उनका चयन बरहेट में हुआ था. लेकिन स्कूटी महाशय गलत तरीके से अपने पास रख कर इस्तेमाल कर रहा है.

वही संवाददाता शाहबाज आलम ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार के साथ बरहेट सीएचसी बीपीएम संदीप कुमार को दिया संदीप कुमार ने उनका फोटो देखकर उनकी पहचान बताया है.


साथ ही अभद्र व्यवहार करने के तहत न्याय की बात भी कही है. वही संवाददाता ने उपायुक्त महोदय और उच्च अधिकारियों से भी इस मामले की जांच व छानबीन करते हुए पत्रकारिता के साथ अभद्र व्यवहार वह गाली गलौज को लेकर न्याय की गुहार लगाया है.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "चतुर्थ वर्ग कर्मी नशे की हालत में धुत होकर पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel