एक तरफ पिता का हुआ अंतिम संस्कार तो दुसरे तरफ बेटा को हुआ जेल
सनमनी : बरहेट प्रखंड के सनमनी गाँव मे पिता व बेटे के रिस्ते को तार - तार कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है. जहा एक बाप कभी अपने बेटे के जन्म पर खुशियां मनाया होगा, लेकिन उसने कभी सपने मे भी नही सोचा होगा की बेटा ही पिता के मौत का कारण बनेगा.
आपको बता दें की साहिबगंज बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी गाँव मे बीते दिन पिता व बेटे के झगड़े में पिता का निधन बुधवार को हो गया था. जहा बेटा जोहन मराण्डी पिता स्वर्गीय शिबू मराण्डी को नशे के हालत मे अपने ही बेटे ने मार - मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया था.
जिनका निधन उनके आवास सनमनी मे ही हो गया. शिबू मराण्डी झामुमो सनमनी पंचायत के वरिष्ठ एवं प्रखंड समिति के पदाधिकारी के साथ व सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पोस्टमार्डम के बाद सनमनी मे किया गया.
उनके निधन पर बरहेट झामुमो प्रखंड समेती बरहेट के सभी कार्यकर्ताओ ने अपार दुख प्रकट किया है. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मराण्डी ने कहा की शिबू झामुमो के मेहनती कार्यकर्ता थे.
उन्होंने पार्टी के प्रति हमेशा अपना अहम योगदान दिया था. वही बरहेट थाना प्रभारी गोरव कुमार ने बताया कि आरोपी बेटा को धारा 302/21 के तहत न्याय के हिरासत में जेल भेज दिया.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "एक तरफ पिता का हुआ अंतिम संस्कार तो दुसरे तरफ बेटा को हुआ जेल"
Post a Comment