रद्द होगा या टल सकती है CBSE Board Exams, आज हो सकता है फैसला
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बोर्ड एग्जाम्स पर स्थिति जल्द ही साफ हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए थोड़ी देर में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और मंत्रालय के बड़े अफसरों के साथ मीटिंग करने वाले हैं.
देश में कोरोना की नई लहर के मद्देनजर राज्य सरकारों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और नेताओं ने सीबीएसी के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने या टालने की मांग की है. केंद्र पर चौतरफा दबाव ध्यान रहे कि देश में कोविड-19 महामारी की ताजा लहर पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज और घातक है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में मंगलवार को करीब 1.85 लाख नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है. ऐसे हालात में बोर्ड एग्जाम के लिए बच्चों को परीक्षा केंद्रों पर बुलाना खतरनाक हो सकता है. यही वजह है कि खुद विद्यार्थियों ने परीक्षा रद्द करने या टालने की अपील की है.
राज्यों ने उठाए कदम
कोरोना केस में बेतहाशा वृद्धि के कारण कई राज्य पहले ही बोर्ड परीक्षाओं को टालने का ऐलान कर दिया है. इनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा जैसे राज्य शामिल हैं. हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
उन्होंने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में 6 लाख परीक्षार्थी जुटेंगे जिनके लिए 1 लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति यूं ही भयावह है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर इतना बड़ा जमावड़ा होगा तो यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स उभरने की आशंका होगी.
फैसला आ सकता है
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से घोषित कर रखी हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। अब संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा शुरू करने की तिथि मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते तक बढ़ाई जा सकती है.
दरअसल, खबरें आ रही हैं कि सरकार बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के पक्ष में नहीं है बल्कि उन्हें कुछ वक्त के लिए टालने के विकल्प पर विचार कर रही है। खैर, आखिरी फैसला क्या होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताजा मीटिंग के बाद सामने आ ही जाएगा.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "रद्द होगा या टल सकती है CBSE Board Exams, आज हो सकता है फैसला"
Post a Comment