मेहरमा सीओ ने छगराहा विद्यालय का तेरह बोरा चावल जुगाड़ गाड़ी से किया जब्त
Godda : इस वक़्त जो समाचार आप सहिबगंज न्यूज़ चैनल की ओर से पढ़ रहे हैं। ये समाचार मेहरमा प्रखण्ड में इस वक्त ज्यादातर सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं।
मामला मेहरमा प्रखण्ड क्षेत्र के छगराहा गांव की है। जहाँ उत्क्रमित मध्य विद्यालय छगराहा विद्यालय से तेरह बोरा चावल जुगाड़गाडी पर लोडेड मेहरमा अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने रंगे हाथों पकड़ा है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह चावल उत्क्रमित मध्य विद्यालय छगराहा की है और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सेटिंग - गेटिंग से कहीं दूसरे गोदाम में बेच दिया जाता है।
हालांकि अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि चावल कहाँ की है। इसकी खोजबीन और जांच पड़ताल की जा रही है। उन्हहोने बताया की इसकी सूचना जिले के डीओ व आलाधिकारी को दे दी गई है।
इधर पकड़े गए चावल को बलबड्डा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में अलग - अलग तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "मेहरमा सीओ ने छगराहा विद्यालय का तेरह बोरा चावल जुगाड़ गाड़ी से किया जब्त"
Post a Comment