मानिकपुर पंचायत के माल झखरा में आम बागवानी के दो योजनाओं में हुई है जमकर लूट


Godda : गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखण्ड  क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के माल झखरा में योजना संख्या 20/20-21 में भारी अनियमितता व लूट की शिकायत सामने आई है।

manikpur panchayat ke mal jhakhara me aam bagavani ke do yojanaon me hui hai jamakar loot

ग्रामीणों का मानना है कि रोहित कुमार रमानी के जमीन पर आम बागवानी की जो योजना है, उसमें एक लाख 54 हजार 187 रुपये की निकासी कर ली गई। जबकि 42 आम के छोटे - छोटे पौधे लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी बड़ी रकम से काम नही कराया गया था।

वहीं दूसरी योजना की बात करें तो योजना संख्या 11/20-21में रीता देवी की जमीन पर आम बागवानी में 53 छोटे - छोटे पौधे लगाए गए हैं। जिसमे 3 लाख 59 हजार छह सौ पच्चासी रुपये की निकासी हुई है।

सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की दोनों ही योजनएं पिछले साल के जून के महीने में स्वीकृति हुई, और योजना स्थल का बोर्ड भी इतनी जल्दी टूट गई। इतना ही नही 3 लाख 59 हजार छह सौ पच्चासी रुपये की निकासी वाली बोर्ड को योजना स्थल पर पलट कर रख दिया गया था, ताकि किसी पदाधिकारी की नजर में ना आए।

हालांकि जब इस मामले में ठाकुरगंगटी प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव से बात करने की कोशिश की गई तो मेघनाथ उरांव ने मीडियाकर्मी का फोन रिसीव ही नहीं किया। ग्रामीणों का तो यह भी मानना है कि योजना में भारी लूट- खसोट हुई है। और इस बड़ी रकम का बड़ा हिस्सा बड़े साहब के पास भी पहुंचा है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : राधेश्याम यादव

Related News

0 Response to "मानिकपुर पंचायत के माल झखरा में आम बागवानी के दो योजनाओं में हुई है जमकर लूट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel