स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक बंद, कर्मचारी हुआ कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट प्रखंड अंतर्गत बरमसिया गाँव के भारतीय स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच का एक कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण मंगलवार को बैंक परिसर बंद कर दिया गया। बैंक परिसर को सैनिटाइज कराया गया है।
बता दें कि मंगलवार को बैंक बंद होने से खाताधारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं 15 अप्रैल को सरहुल पर्व की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेगा।
पुनः बैंक अपने सुचारू रूप से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए निर्धारित समय अनुसार संचालित किया जाएगा। प्रबंधक ओमप्रकाश नैयर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक बंद करने के बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाया गया है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Shahbaz Alam
0 Response to "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक बंद, कर्मचारी हुआ कोरोना पॉजिटिव"
Post a Comment