कोविड स्पेशल परीक्षा की तैयारी पूर्ण, पीजी की परीक्षा होगी होम सेंटर: डॉ. रणजीत सिंह
Sahibganj News : कोविड स्पेशल परीक्षा 2020 आगामी 12 अप्रैल से संभावित है। ज्ञात हो कि परीक्षा में वैसे छात्र- छात्राओं को शामिल किया गया है। जिनका कोविड-19 या किसी अन्य कारणवश परीक्षा छूट गई थी, या परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे।
उन्हें ही विशेष ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा इस विशेष परीक्षा में विशेष मौका दिया जा रहा है। परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ. रणजीत ने बताया कि परीक्षा अधिनियम का पालन करते हुए तथा कोरोना के गाइड लाइन व प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन करते हुए थर्माल स्कैनर व मास्क पहन कर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर तथा फिजिकल डिस्टेंस का दूरी बना कर परीक्षा का संचालन किया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी में कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण प्रलक्षित होगा तो उनका परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश निषेध किया जाएगा।
आगे उन्होंने बताया कि साहिबगंज महाविद्यालय के अतिरिक्त शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय बोरियो, बीएसके महाविद्यालय बरहरवा, बी एल एन बोहरा महाविद्यालय राजमहल, महिला महाविद्यालय साहिबगंज, महिला महाविद्यालय बड़हरवा व राजमहल महाविद्यालय को छात्र - छात्राओं के लिए कोविड स्पेशल 2020 का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
केंद्राधीक्ष डॉ. रणजीत ने इसे प्राथमिकता देते हुए सभी प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य व छात्रों से अपने - अपने महाविद्यालय में छात्रों को ससमय सूचना देने की अपील की है, ताकि किसी भी छात्र की परीक्षा छूट न पाए।
साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार वर्मा ने छात्रों के हित में कोविड महामारी की गंभीरता को देखते हुए पीजी स्नातकोत्तर के परीक्षार्थियों के लिए होम सेंटर की व्यवस्था की है।
0 Response to "कोविड स्पेशल परीक्षा की तैयारी पूर्ण, पीजी की परीक्षा होगी होम सेंटर: डॉ. रणजीत सिंह"
Post a Comment